A description of my image rashtriya news खालवा जनपद सीईओ को बेशर्म का पौधा किया गया गिफ्ट। - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

खालवा जनपद सीईओ को बेशर्म का पौधा किया गया गिफ्ट।



जीहां खालवा से कुछ अजीबो गरीब खबर सामने आई है, जनपद पंचायत खालवा के मुख्य कार्य पालन अधिकारी को बेशर्म का पौधा दिया गया। 

हरसुद के मुकेश दरबार (लूटो रे) 
द्वारा खालवा जनपद ceo को बेशर्म का पौधा पुष्प गुच्छ के रूप मे भेट किया गया। 

मुकेश दरबार (लूटो रे) का कहना है के मेरे द्वारा सी ई ओ  साहब को बेशर्म का पौधा इस लिए दिया गया ताकि उन्हें इस पौधे को देखकर कुछ शर्म आ जाए। 

लूटो रे ने कहा जनपद पंचायत खालवा मे आज भृष्टाचार चरम पर है , बहुत सारे काम अधूरे भी पड़े है। 

लेकिन जनपद ceo को थोड़ी भी शर्म नहीं आ रही और वह सरकारी कार्यालय मे सुंदरकांड का आयोजन करा रहे है। जनता इनके इस कृत्य को माफ नहीं करेगी। 

मुकेश दरबार का कहना है जनपद सीईओ के के उइके जी को क्षेत्र की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए जो वो दे नहीं है। 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.