भारत देश की उन महिलाओ के उत्थान के लिए गुजरात राज्य के सूरत शहर में राष्ट्रीय महिला सुरक्षा सेना एवं राष्ट्रीय विधवा संघ का रजिस्टर्ड गठन श्री गुरु दत्तात्रय सेवा ट्रस्ट सूरत के नाम से किया गया है
बुरहानपुर – भारत देश की उन महिलाओ के उत्थान के लिए गुजरात राज्य के सूरत शहर में राष्ट्रीय महिला सुरक्षा सेना एवं राष्ट्रीय विधवा संघ का रजिस्टर्ड गठन श्री गुरु दत्तात्रय सेवा ट्रस्ट सूरत के नाम से किया गया है l 2009 के गठन के पश्च्यात से ही महिलाओ के उत्थान के लिए भारत देश के विभिन्न प्रदेशो में इसका प्रचार प्रसार कर गठन का कार्य किया जा रहा है l इस संस्था का प्रमुख उद्देश्य एसी महिलाए जो दिव्यांग हो ,जो विधवा हो , जो हेंडीकेप हो एवं महिलाओ एवं दिव्यंगो में जाग्रति पैदा करना के साथ ही अन्य वह समस्त समस्याओ का काम इस संस्था के माध्यम से शासन प्रशासन को जागृत करने का कार्य किया जायेगा ताकि इन लोगो को जो परेशानियों का सामना करना पड़ता है l उन परेशानियों से छुटकारा मिल सके l
इसी परिपेक्ष में श्री गुरुदत्तात्रय सेवा ट्रस्ट सुरत द्वारा मध्यप्रदेश में नियुक्त प्रदेश महामंत्री श्री शहजादा आसिफ खान बुरहानपुर ने जिले में इस संस्था के शाखा के रूप में बुरहानपुर में भी गठन हो इस हेतु शहर के वरिष्ठ समाजिक कार्यकर्ता महेंद्र जैन को बुरहानपुर जिले का जिलाध्यक्ष घोषित किया गया है l श्री महेंद्र जैन ने इस नियुक्ति के पश्च्यात राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्रीमान राजश वर्मा जी एवं प्रदेश महामंत्री माननीय श्रीमान श्री शहजादा आसिफ खान जी को पूर्ण विश्वास दिलाया है की जिले की कार्यकारिणी जल्द ही गठन के पश्च्यात कार्य सुचारू रूप से सतत किया जायेगा l ताकि जीन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए इस संस्था का गठन हुआ हो वह पूर्ण हो सके एवं सम्बंधित पात्रधारी शासन की योजनाओ से लामभान्वित हो सके l
सलग्न छायाचित्र - नियुक्ति पत्र महेंद्र जैन को भेंट करते हुए प्रदेश महामंत्री श्री शहजादा आसिफ खान l
नोट – सम्मानीय पत्रकार बंधुओ से निवेदन है की अपने अपने समाचार पत्रों में उचित स्थान प्रदान करे l
कोई टिप्पणी नहीं