बुरहानपुर/ आम आदमी पार्टी के देश व्यापी किसान विरोधी आध्यदेश के विरोध में बुरहानपर आम आदमी पार्टी ने आज
बुरहानपुर/ आम आदमी पार्टी के देश व्यापी किसान विरोधी आध्यदेश के विरोध में बुरहानपर आम आदमी पार्टी ने आज 24 सितम्बर को तहसील परिसर मै एसडीएम काशीराम बडोले जी को महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन दिया आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रियाज फारूक खोकर ने कहा भारत एक कृषि प्रधान देश है अर्थ व्यवस्था की रीड़ कहे जाने वाले किसानों के आर्थिक सामाजिक ताने बाने को छिन बिन करने वाला ये काला कानून किसान की जमीन किसान का बीज और उसकी मेहनत फिर भी बह अपने खेत में मजदूर कहलायेगा फायदा पूंजीपति उठायेगा किसान के स्वाभिमान पर चौट किसान को बर्बाद करने उसका भविष्य खराब करने की शाजिस क्या देश पुनः सांमातवाद पूंजीपति व्यवस्था की ओर लौट रहा आजादी से पहले वाला वही उत्पीड़न तंगहाली गरीबी भुखमरी और अभाव की जिन्दगी जीने पर भारतीयों को षणयंत्र पूर्वक मजबूर किया जा रहा है।
विरोध प्रदर्शन में पार्टी के जिला उपाध्यक्ष शरीफ शालीमार ग्रामीण जिला अध्यक्ष वसंतराव पाटिल पार्टी के वरिष्ठ सुरेश चौकसे जिला महासचिव निलेश बावसकर यूथ विंग जिला अध्यक्ष अब्दुल वसीम अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुल्लाह शब्बीर हुसैन अनुसूचित प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रकाश मोरे, गनी अंसारी,सिद्दीक अख्तर, मोहम्मद आरिफ, मिलिंद काराडे,शेख मुख्तार, मोहम्मद इमरान, बब्बू मालक एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे बुरहानपुर से अनिल महाजन की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं