A description of my image rashtriya news वन एव वन्य प्राणी से संबधित प्रकरणों के विषय पर माननीय संचालक महोदय द्वारा समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

वन एव वन्य प्राणी से संबधित प्रकरणों के विषय पर माननीय संचालक महोदय द्वारा समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया

बुरहानपुर
जिला समनव्यक (वन एवं वन्य  प्राणी) श्री रतनसिंह भवर ने बताया कि संचालक लोक अभियोजन भोपाल के आदेश से वन विभाग व वन्य प्राणी के प्रकरणों मे न्यायालय मे शासन की ओर से पैरवी करने हेतु एक सहायक जिला अभियोजन अधिकारी को अधिक्रत किया गया है


  वन विभाग व वन्य  प्राणी के प्रकरण अत्यंत संवेदनशील  प्रक्रति के होते है एवं प्रधान मुख्य संरक्षक (वन्य प्राणी) मध्यसप्रदेश के द्वारा संचालक लोक अभियोजन से यह अपेक्षा की गई थी

 कि राज्य स्तर पर व प्रत्येक जिले मे वन विभाग के प्रकरणों की सजायावी प्रतिशत को बढाने के लिये सतत समीक्षा व योग्य  अभियोजन अधिकारियों वन विभाग से संबंधित मामलों मे पैरवी हेतु संलग्नत किये जाने की आवश्ययकता है। 

इसी तारतम्य में संचालक/ महानिदेशक अभियोजन श्री पुरूषोत्तवम शर्मा द्वारा निर्देश जारी किेये गये थे भविष्यय में इसके सकारात्मक परिणाम मिलेंगे एवं वन्य प्राणी से संबंधित अपराध करने वालो को कठोर दंड से दंडित करवाया जावेगा। 

राज्यप समनव्यवक (वन एव वन्य प्राणी) श्रीमती सुधा विजय भदौरिया द्वारा वन्य‍ प्रकरणों में पैरवी करने हेतु निर्देश दिये गये एवं इस समीक्षा बैठक में राज्य के समस्त जिला समनव्यक (वन एवं वन्य  प्राणी) उपस्थित हुये एवं जिला बुरहानपुर से समीक्षा बैठक में श्री रतनसिंह भवर जिला समनव्यक (वन एवं वन्य प्राणी) उपस्थित हुये।
 
  

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.