सशक्त महिला से समाज जागरूक होता है
बुरहानपुर (राजूसिंह राठौड़ 9424525101)नेपानगर तहसील क्षेत्र सारोला में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर से निर्देश अनुसार एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के समन्वय से माननीय वीरेंद्र एस पाटीदार जिला एवं सत्र न्यायाधीश
अध्यक्ष बुरहापुर के मार्गदर्शन में जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र ग्राम सरोला में महिलाओं की जमीनी स्तर पर विधिक जागरूक करने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर द्वारा दिनांक 23*9 *2020 को सारोला में डॉक्टर अंबेडकर भवन सभागार में विधिक जागरूकता से महिलाओं का सशक्तिकरण विषय पर विशेष महिला विधिक सहायता शिविर आयोजित किया गया
शिविर का शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री नरेंद्र पटेल जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चंद्रेश मंडलोई रिसोर्स पर्सन अधिवक्ता श्री अब्दुल वकील खान श्रीमती सुरेखा आमले एवं ग्राम पंचायत की सरपंच अनुषा गोपाल के कर कमलों से दीप प्रज्वलित कर किया गया शुभारंभ के समय महिला एवं बाल विकास परियोजना पर्यवेक्षक काय
पैरालीगल वॉल्टियर श्री राजू भंवर जितेंद्र जामुन एवं अन्य ग्रामवासी महिला महिलाएं उपस्थित रही
उक्त अवसर पर श्री नरेंद्र पटेल सचिव एवं के द्वारा कहा गया है कि विधिक जागरूकता से ही महिलाओं का सशक्तिकरण संभव है और सशक्त महिलाओं से समाज में जागृति आती है इसी उद्देश्य से आज राष्ट्रीय महिला आयोग के समझ में से महिलाओं के लिए यह विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ है
प्राय देखा गया है कि महिलाएं अपने अधिकारों के लिए कानून के ज्ञान के अभाव में चलते आवाज नहीं कर पाती है इसी के चलते वह कई तरह की प्रताड़ना ओं का सामना करती है ऐसे में विधिक सेवा संस्था उन्हें न्याय दिलाने के लिए दीनबंधु होने का कार्य करती है इस अवसर पर श्री पटेल ने कहा कि जो व्यवहार हमें पसंद नहीं है वह दूसरों के साथ नहीं करना चाहिए
कोई टिप्पणी नहीं