A description of my image rashtriya news आकस्मिक योजना निगम के अंतर्गत किया गया हितग्राहियों को राशि का वितरण12 हितग्राहियों को किये गये 18,125,00/- रुपये वितरित - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

आकस्मिक योजना निगम के अंतर्गत किया गया हितग्राहियों को राशि का वितरण12 हितग्राहियों को किये गये 18,125,00/- रुपये वितरित


बुरहानपुर (राजूसिंह राठौड़ 9424525101)आकस्मिक योजना निगम के अंतर्गत किया गया हितग्राहियों को राशि का वितरण
12 हितग्राहियों को किये गये 18,125,00/- रुपये वितरित
  दिनांक 23/09/2020 को माननीय गृहमंत्री (म.प्र.) शासन डॉ नरोत्त्म मिश्रा द्वारा मुख्य कार्यस्थल पुलिस नियंत्रण कक्ष इन्दौर से ऑनलाईन के माध्यम से अनुसुचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत पंजीबध्द अपराधों के बुरहानपुर जिले में शेष लंबित 11 राहत प्रकरणों में 12 हितग्राहियों को 18,12,500/- रुपये की राहत राशि आकस्मिक नियम योजना के अंतर्गत फरियादियों एवं पीडितों के खाते में हस्तांतरित की जाकर थाना अजाक कार्यालय में प्रमाणपत्र वितरित किये गये ।


  उल्लेखनीय है कि जिला बुरहानपुर के अंतर्गत वर्ष 2020 में अनुसुचित /जनजाति अधिनियम के अंतर्गत दर्ज 31 प्रकरणों में से 20 प्रकरणों में दिनांक 31/08/2020 तक 30,62,500/- रुपये हितग्राहियों को हस्तांतरित किये जा चुके थे । शेष बचे 11 प्रकरणों में दिनांक 23/09/2020 को 18,12,500/- रुपये वितरित किये गये ।



  इस ऑनलाईन कार्यक्रम में बुरहानपुर जिले सहित इन्दौर,धार,झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन,खण्डवा, बडवानी, जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी,सहायक आयुक्त आदिवासी, जिला कोषालय अधिकारी, अजाक थाना प्रभारी एवं संबंधित जिले के हितग्राही शामिल हुए । बुरहानपुर जिले से उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा के निर्देशन मे उपपुलिस अधीक्षक  श्री महेन्द्र तारनेकर के मार्गदर्शन में नगरपुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र यादव एवं थाना प्रभारी अजाक श्री के के अग्रवाल, व जिला कोषालय अधिकारी श्री रविन्द्र गांधी शामिल रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.