A description of my image rashtriya news DFO गौरव चोधरीं ने जंगल की सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों से मुलाकात की - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

DFO गौरव चोधरीं ने जंगल की सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों से मुलाकात की

ग्राम घाघरला में वनों की सुरक्षा को लेकर  DFO गौरव चौधरी सहित RFO एवं फारेस्ट डिपार्टमेंट के कर्मचारी घाघरला पहुचे वहां जंगल की कटाई को लेकर ग्रामीणों से बात की तथा DFO द्वारा जंगल नहीं कटने देने का आश्वासन दिया गया।


गुस्साये ग्रामीणों ने DFO से वन सुरक्षाकर्मियों द्वारा मोके से भागने की शिकायत की कहा कि जब अतिक्रमणकारी हमारे ऊपर जान लेवा हमला कर रहे थे तब सभी वन सुरक्षा कर्मी भाग गए थे।


साथ ही कई ग्रामीणों ने DFO के समक्ष अपनी बात रखी कहा ही अधिकारी केवल आश्वासन दे रहे है। कई जगह पर अतिक्रमणकारी जंगल काट कर जमींन पर बुआई भी कर दी है। और जंगलों में मकान भी बना लिया है। पर आधिकारी एक्सन नहीं ले रहे। नाम बताने के बाद भी अतिक्रमणकारी को गिरप्तार नहीं किया जा रहा इससे अतिक्रमांकारियो का हौसला बढ़ता जा रहा है।

जिला सदस्य किसन धांडे ने कहा कि ग्रामीण कई वर्षों से जंगल की सुरक्षा करते आ रहे हे।और आगे भी करते रहेंगे परन्तु अब ग्रामीणों को वन सुरक्षा कर्मीओ पर भरोसा नहीं है।

DFO गौरव चैधरी द्वारा घायल हुए ग्रामीणों को सरकारी मदद दिलवाने का आश्वासन दिया गया साथ ही घायल हुए ग्रामीणों के घर जाकर पूछताछ की जिसमे कडू शंकर पाटिल गणेश निम्बालकर के घर जाकर DFO गौरव चौधरी ने घायलों को देखा



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.