A description of my image rashtriya news जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने जलस्तर बढ़ने पर विभिन्न स्थलों का किया निरीक्षण - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने जलस्तर बढ़ने पर विभिन्न स्थलों का किया निरीक्षण


बुरहानपुर:-

जलस्तर बढ़ने पर विभिन्न स्थलों का किया निरीक्षण
जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा जिला पंचायत सीईओ ने मौके पर जाकर स्थितियों का लिया जायजा
बुरहानपुर (राजूसिंह राठौड)-जिले में स्थित विभिन्न घाटो, ब्रिज पर बढ़ते जल स्तर, स्थिति तथा व्यवस्थाओं के मद्देनजर  रखते हुए जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री ओ.पी.त्रिपाठी, जिला पंचायत सीईओ श्री के.एल.मीणा ने विभिन्न चिन्हित स्थलों का निरीक्षण किया। 

निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य आने वाली संभावित आपदा एवं गणेश प्रतिमा विसर्जन को लेकर किया गया।
 निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री के.आर.बडोले, नगर निगम आयुक्त श्री भगवानदास भूमरकर और डिस्ट्रिक्ट होमगार्ड कमांडेड श्रीमती रोशनी बिलवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


निरीक्षण की श्रृंखला में रेणुका झील, हतनूर, ताप्ती नदी छोटी पुलिया, सतियारा घाट और राजघाट पर व्यवस्थाओं एवं जलस्तर को देखा। हतनूर पुलिया पर जलस्तर बढ़ने पर आवाजाही बंद है। वहां जिला प्रशासन की टीम तैनात है। 

इसके साथ ही विभिन्न चिन्हित घाटों एवं जलभराव स्थलों पर अन्य कर्मचारी व अधिकारियों को सतत् निगरानी करने के निर्देश प्राप्त है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.