बच्चो ने पौधों को बांधे रक्षा सूत्र और सुरक्षा की ली जिम्मेदारी
चाइल्ड लाइन बुरहानपुर के टीम मेंबर पवन पाटील द्वारा रक्षा बंधन के पवित्र अवसर पर सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए,
शासकीय हाई स्कूल सिरसौदा में चाइल्ड लाइन द्वारा पूर्व में लगाए गए पौधों को बच्चों द्वारा रक्षा सूत्र बांधकर उनकी सुरक्षा हेतु संकल्प लिया साथ ही टीम मेंबर पवन पाटील ने बताया की_
रक्षाबंधन परस्पर रक्षा के संकल्प का पर्व होता है। इस बार हमें एक अदृश्य शत्रु से रक्षा का संकल्प लेना है, उसका नाम है कोरोना। बहुत आसान भी है यह संकल्प निभाना। बस, इस बार का रक्षा सूत्र हमें कलाई की जगह मुंह पर बांधना है यानी, मास्क।जिस पर बच्चो द्वारा सहमति दी गई। कार्यक्रम के दौरान *चाइल्डलाइन बुरहानपुर के टीम मेंबर पवन पाटील वालेंटियर निरल* टोप्पो,पत्रकार गोकुल पाटील पंचायत कर्मी रोहिदास नायके सहित 10 बच्चे उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं