A description of my image rashtriya news आज की विशेष बात--बता रहे हैं एस्ट्रो गुरु डॉ शशि नारायण--रामायण व श्रीमद्भागवत कथा कभी भी पढ़ना,,,, - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

आज की विशेष बात--बता रहे हैं एस्ट्रो गुरु डॉ शशि नारायण--रामायण व श्रीमद्भागवत कथा कभी भी पढ़ना,,,,

🌹नमो नारायण जी🌹 
      💥 *नारायण भविष्य वाणी* 💥
   0️⃣6️⃣AUGUST 2⃣0⃣2️⃣0️⃣ 

*आज गुरूवार , अतिगण्ड योग , भद्रा सुबह 11 बजे से रात्रि देर तक , पंचक , वणिज योग , तिथि कृष्ण तृतीया , शतभिषा और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र*

चंद्रमा कुम्भ राशी में। अभिजित 12 58 से 01 02 बजे तक । सूर्योदय सुबह 5 52 बजे, सूर्यास्त शाम 7 18 बजे। 
डॉ नारायण ज्योतिषाचार्य व ध्यानगुरु 

*आज के योग के अनुसार*  आज अपने घर , दुकान या ऑफिस में कुछ समय के लिए आंख बंद करके ध्यान करें । उसके बाद नीचे दिए गए मंत्र की एक माला जाप करें। 

मन्त्र -- ।। ॐ नमोः भगवते वासुदेवाय॥ 

*राहुकाल*
❌आज दोपहर 02/00 बजे से 04/00 बजे तक कोई भी शुभ कार्य ना करें❌ 

*आज क्या करे व क्या ना करें* --  आज का दिन किसी भी प्रकार का पूजा करने के लिए शुभ है।  व्यापार के लिए कोई योजना बना सकते हैं।  किसी भी प्रकार की एडवांस पेमेंट देने के लिए दिन शुभ नहीं है। खट्टी वस्तुएं और मांस मदिरा का प्रयोग ना करें। बाल व नाखुन ना काटे । जल संबंधी कोई भी कार्य करने के लिए दिन उत्तम है। दक्षिण दिशा में यात्रा ना करें। करनी हो तो यात्रा में ही महामृत्युंजय मंत्र जाप करे।  पहुंचकर किसी धार्मिक संस्था में कुछ दान पुण्य अवश्य करें। आज वस्त्र ना धोएं।

*भोजन उपाय* - आज के भोजन में खट्टी वस्तुओं का प्रयोग ना करें । मूंग की दाल का प्रयोग अवश्य करें।

*दान पुण्य उपाय* - आज के दिन आप किसी भूखे व्यक्ति को भोजन करवाएं ।

*वस्त्र उपाय* - आज के दिन आप पीले मेहरून या संतरे रंग के वस्त्र धारण करें।

*वास्तु उपाय* - आज आप अपने घर दुकान या व्यापारिक संस्थान के मुख्य द्वार पर हल्दी से स्वास्थ्य का चिन्ह बनाएं। 

*आज की विशेष बात--*
*बता रहे हैं एस्ट्रो गुरु डॉ शशि नारायण--*
   *रामायण व श्रीमद्भागवत कथा कभी भी पढ़ना शुभ रहता है*

*आज जिनका जन्म दिन है। उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं। आज अपनी बहन और माता को वस्त्र भेंट करें और गुरु से आशीर्वाद प्राप्त करें। एक पौधा अवश्य लगा दे

स्वप्न विचार-- 
    हवन व यज्ञ होते हुए देखना । इसका अर्थ है घर में कोई धार्मिक कार्य का आयोजन होना या आपका उसमें शामिल होना

*नारायण एस्ट्रोलॉजी नाम से फेसबुक पेज को लाइक करें क्योंकि *ज्योतिषीय और धार्मिक जानकारी पेज पर ही पोस्ट की जाती है* इसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।
https://www.facebook.com/Astrogurudrshashinarayan/

💥 *नारायण भविष्य वाणी* 💥
    0️⃣6️⃣AUGUST 2⃣0⃣2️⃣0️⃣
 
मेष- आपके लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा धन दायक दिन है और शुभ दिन है घर में अनेक लोगो से मिलना झुलना होगा और कुछ नए काम में रूचि बढ़ेगी | मित्रो और परिवार का सहयोग रहेगा | आज फोन पर कोई शुभ सूचना मिल सकती है नारायण भविष्यवाणी के अनुसार गाय को हल्दी लगी रोटी अवश्य खिलाएं

वृषभ- आपके लिए बहुत ही शुभ दिन है अगर आपको कोई नया काम करना है तो दिन शुभ है | आपको आज शुभ समाचार मिलेगा और किसी खास पद प्रतिष्ठा भी मिलेगी | धनदायक दिन है | मित्र से मिलना फायदेमंद रहेगा मेहमान का आदर करें

मिथुन- आपके लिए आज का दिन मिले जुले फल देने वाला रहेगा। किसी मित्र से मिलना होगा जो लाभदायक रहेगा | विद्यार्थियों के लिए दिन अच्छा रहेगा लड़ाई झगड़ा ना देखें नारायण भविष्यवाणी के अनुसार गायत्री मंत्र का जाप अवश्य करें

कर्क- आपके लिए आज का दिन कुछ हद तक तो ठीक रहेगा लेकिन जो काम बेहद जरुरी है वो पहले ही करे नहीं तो बाद में काम में रुकावट हो सकती है और चिंता भी बढ़ेगी बस शांति से नित्य काम करे | किसी प्रकार का बड़ा इन्वेस्टमेंट ना करें और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें

सिंह- आपके लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा सुबह के काम का परिणाम शाम तक दिखाई देने लगेगा और कल तक उसका लाभ भी मिल जायेगा | अब आप किसी नए काम को भी शुरू करना चाहे तो कर सकते है | नारायण भविष्यवाणी के अनुसार गाय को हरा चारा अवश्य खिलाएं

कन्या- आपके लिए आज का दिन ठीक रहेगा ओर सोचे समझे काम पुरे होने का सुख मिलेगा | आपकी रीती निति की सर्वत्र प्रशंसा होगी और आज आपको कोई जिम्मेदार का काम भी सोंपा जा सकता है | शाम थोडा खास रहेगी | ओम नमः शिवाय मंत्र की एक माला व हनुमान चालीसा का पाठ करें

तुला- आपके लिए अब समय में सुधार हो रहा है लेकिन सुबह का टाइम थोडा टेंसन में बीतेगा लेकिन जैसे जैसे वक्त आगे बढेगा आपकी सफलता का प्रतिशत भी बढ़ता जायेगा नारायण भविष्यवाणी के अनुसार आज आप इतना ध्यान रखें कि किसी भी व्यक्ति से बहस ना करें |

वृश्चिक- आपके लिए आज अच्छा दिन है जीवनसाथी के साथ खूब जमेगी और प्रेम प्यार बढेगा | साथ साथ में कही घुमने भी जा सकते है | साझेदारी के बिजनेस में लाभ मिलेगा मिलजुलकर काम करे | शाम के समय किसी अनजान व्यक्ति से कहासुनी से बचे 

धनु- आपके लिए आज का दिन बहुत अच्छा है छोटे मोटे काम बन जायेगे और मित्रो का साथ भी रहेगा लेकिन आज किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करना ठीक नहीं है | यात्रा करना कैंसिल कर दें | हनुमान चालीसा का पाठ करें और गाय को गुड़ रोटी दें

मकर- आपके लिए आज का दिन अच्छा है शुभ दिन है संतान से सम्बंधित किसी समस्या का निवारण होगा और शुभ समाचार मिलेगा | परिवार का साथ मिलेगा | प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता मिलेगी | नारायण भविष्यवाणी के अनुसार भोजन का दान करें

कुम्भ- आपके लिए आज का दिन थोड़ा सा इंतजार करने का है किसी भी प्रकार की उतावल में कोई काम नहीं करना है और आज अपनी वाणी पर कंट्रोल करना पड़ेगा नहीं तो अपमान हो सकता है | शांत रहें और घर में आधा घंटा आंख बंद करके ध्यान अवश्य करें

मीन- आपके लिए आज का दिन अच्छा है जोश और उत्साह से भरा दिन है इसलिए आज आप अपने निजी हित के काम को पहले करे और काम के मामले में किसी पर भरोसा न करे नहीं तो काम रुक सकता है | नारायण भविष्यवाणी के अनुसार पौधों में जल देते समय गायत्री मंत्र का जाप करें

नारायण भविष्य वाणी में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपकी दिन की घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।

*PAID CONSULTANCY*  2100/- Inr
*शुक्ल परामर्शी*  2100/- भारतीय मुद्रा 
Appointment wtsap +91 7027433333 

*copyright@astrogurunarayanji all right reserved*

*हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए, शेयर करने के लिए और कमेंट करने के लिए बहुत-बहुत प्रेम और धन्यवाद।*

प्रेम और शुभकामनाओं के साथ:  
*डाॅ नारायण*
*एस्ट्रो गुरु एवं धर्मगुरु*
 ☎️ *+91 94163 05316*

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.