आग में जलकर हुआ सब खाक आवास योजना की फाइन भी जली
बुरहानपुर जिला स्थित लोहार मंडी वार्ड में रात 3:00 बजेबंद मकान में आग लग गई वही जिनका सामान जला अनीशा बी ने बताया कि उनका आवास योजना का काम चल रहा था जिसकी वजह से उन्होंनेे अपना सामान पड़ोस में बंद कमरे में रख दिया था और उसी कमरे में अचानक आग लग गई अनीशाा बी ने बताया कि उनकेे कपड़े बर्तन पैसे और आवास योजना की फाइल भी जल गई अब अनीशा ने शासन प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसकी मदद कीजिए गणपतिि थाना पुलिस ने भी मौके का जायजा लिया और प्रकरण दर्ज करके कार्रवाई का आश्वासन दिया
कोई टिप्पणी नहीं