गंदगी को लेकर लोगों ने जताया विरोध राजेंद्र प्रसाद वार्ड में
जी हां बुरहानपुर जिले में जब से पार्षदों ने अपना पद छोड़ा है तभी से वार्ड वासियों को गंदगी का सामना करना पड़ा है वही स्थित राजेंद्र प्रसाद वार्ड में सड़कों पर पानी जमा दिखा लोगों ने अपना विरोध जताया जहां बुरहानपुर नगर निगम स्वच्छता को लेकर अवार्ड पाने की खुशी बना रहा है वही लोग गंदगी को लेकर काफी परेशान है राजेंद्र प्रसाद वार्ड पार्षद अबरार अहमद से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि नगर निगम के कर्मचारी कोई सुनवाई नहीं करते हैं जिससे वार्ड में आए दिन गंदगी ऑफिस आ रही है और उस पर यह सिविल लाइन वाले खोद खोद कर सड़कों के और नालियों की हालात खराब कर के रख दी यह
कोई टिप्पणी नहीं