खबर
*वाल्मिकी संगठन अध्यक्ष उमेश जंगाले ने समाज जनो से गोगा नवमी पर्व को सादगीपूर्ण तरीके से घरो पर ही मनाने की अपील कि।*
बुरहानपुर। वाल्मिकी समाज का 13 अगस्त को आने वाले गोगा*वाल्मिकी संगठन अध्यक्ष उमेश जंगाले ने समाज जनो से गोगा नवमी पर्व को सादगीपूर्ण तरीके से घरो पर ही मनाने की अपील कि।*
बुरहानपुर। वाल्मिकी समाज का 13 अगस्त को आने वाले गोगा नवमी पर्व को लेकर वाल्मिकी संगठन के अध्यक्ष उमेश जंगाले ने समाज जनो को त्यौहार की अग्रिम बधाई देते हुए पर्व को अपने घरों पर ही सादगीपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की है। जंगाले ने कहा की देश में वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है और जिले मे भी कोरोना पुर्ण रुप से खत्म नही हुआ है। इस लिये हमे सावधानी बरतने की जरूरत है। उमेश ने कहा की जान सुरक्षित रही तो त्यौहार हर वर्ष मनाते रहेंगे। यह वर्ष सब वर्षो मे अलग रहा, क्युकि वर्तमान मे कोरोना का पुरे विश्व मे जाल फैला हुआ है। मेले मे सायद ही लोग कोरोना के नियमो सहित सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर पाए। उन्होने बताया की प्रति वर्ष भाद्रपद महीने में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन आराध्य देव श्रीजाहरवीर गोगाजी का जन्मोत्सव समाज जनो द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास एवं श्रद्धा और विश्वास के साथ नवमी पर्व के रुप मे शहर के ह्रदय स्थल गांधी चौक मे मेला लगाकर मनाया जाता है जिसमे लगभग 10 छड़िया शामिल होती है और जिले सहित अन्य शहरो से भी समाज के लोग सम्मिलित होते है। पौराणिक मान्यता के अनुसार गोगा जी महाराज की पूजा करने से सर्पदंश का खतरा नहीं रहता है। गोगा देवता को साँपों का देवता माना गया है। उन्होने कहा की कोरोना संक्रमण को देखते हुए समाज के लोग घर पर ही त्यौहार को इंजॉय करे साथ ही फेस मास्क, सेनेटाईजर का उपयोग भी अवस्य करे ताकि संक्रमण से बचा जा सके! नवमी पर्व को लेकर वाल्मिकी संगठन के अध्यक्ष उमेश जंगाले ने समाज जनो को त्यौहार की अग्रिम बधाई देते हुए पर्व को अपने घरों पर ही सादगीपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की है। जंगाले ने कहा की देश में वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है और जिले मे भी कोरोना पुर्ण रुप से खत्म नही हुआ है। इस लिये हमे सावधानी बरतने की जरूरत है। उमेश ने कहा की जान सुरक्षित रही तो त्यौहार हर वर्ष मनाते रहेंगे। यह वर्ष सब वर्षो मे अलग रहा, क्युकि वर्तमान मे कोरोना का पुरे विश्व मे जाल फैला हुआ है। मेले मे सायद ही लोग कोरोना के नियमो सहित सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर पाए। उन्होने बताया की प्रति वर्ष भाद्रपद महीने में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन आराध्य देव श्रीजाहरवीर गोगाजी का जन्मोत्सव समाज जनो द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास एवं श्रद्धा और विश्वास के साथ नवमी पर्व के रुप मे शहर के ह्रदय स्थल गांधी चौक मे मेला लगाकर मनाया जाता है जिसमे लगभग 10 छड़िया शामिल होती है और जिले सहित अन्य शहरो से भी समाज के लोग सम्मिलित होते है। पौराणिक मान्यता के अनुसार गोगा जी महाराज की पूजा करने से सर्पदंश का खतरा नहीं रहता है। गोगा देवता को साँपों का देवता माना गया है। उन्होने कहा की कोरोना संक्रमण को देखते हुए समाज के लोग घर पर ही त्यौहार को इंजॉय करे साथ ही फेस मास्क, सेनेटाईजर का उपयोग भी अवस्य करे ताकि संक्रमण से बचा जा सके!
कोई टिप्पणी नहीं