A description of my image rashtriya news मध्यप्रदेश भीमआर्मी पखवाडा स्वरूप कोरोना योद्धाओं का सम्मान अपने अपने सेक्टर (क्षेत्र) में जाकर सफाई योद्धाओ आज से शुरू किया गया सम्मान में सर्वप्रथम सफाई कर्मीओ से शुरुआत की गई। - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

मध्यप्रदेश भीमआर्मी पखवाडा स्वरूप कोरोना योद्धाओं का सम्मान अपने अपने सेक्टर (क्षेत्र) में जाकर सफाई योद्धाओ आज से शुरू किया गया सम्मान में सर्वप्रथम सफाई कर्मीओ से शुरुआत की गई।

बुरहानपुर (राजूसिंह राठौड 9424525101)मध्यप्रदेश भीमआर्मी पखवाडा स्वरूप कोरोना योद्धाओं का सम्मान अपने अपने सेक्टर (क्षेत्र) में जाकर सफाई योद्धाओ आज से शुरू किया गया सम्मान में सर्वप्रथम सफाई कर्मीओ से शुरुआत की गई। जिसमें उन्हें सैनिटाइजर, 


ग्लब्स, मार्क्स प्रमाण पत्र के साथ-साथ सन्मान चिन्ह भेंट किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अलग-अलग जगह जैसे जस्तम पुरानी कोर्ट में उसके पश्चात अकबर सराय एवं सरकारी हॉस्पिटल में सभी का सम्मान किया गया जिसमे कई सफाई योद्धाओं ने भीम आर्मी का आभार माना और कहां लोग हमेशा बड़े 


अधिकारियों का सम्मान करते हैं परंतु आज डोर टू डोर सेक्टर पर आकर हमारा सम्मान किया जा रहा है सम्मान देकर हमारा मनोबल बढ़ाया जा रहा है व भीम आर्मी का धन्यवाद किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष दत्तू मेढेजी, जिला अध्यक्ष विजय मेढेजी, राज साल्वेजी,कालू जंगाले, निलाचंद इंगले,मदन चौहान,संयोजक चेतना तायडे, नगर अध्यक्ष दादाराव गवई,सुखलाल सिरतूरे,सुरेश मोरे,सागर कोचुरे,भगवान ठाकरे,सचिन तायडे, सेक्टर अधिकारी सेक्टर सुपरवाइजर एवं सफाई कर्मी आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.