गुरु पूर्णिमा स्पेशल जीवन में गुरु का महत्व गुरु का अर्थ है, जो तुम्हारी भाषा भलीभांति समझता है। जो तुम्हारे बीच से ही
हरियाणा (सिरसा )गुरु पूर्णिमा स्पेशल जीवन में गुरु का महत्व गुरु का अर्थ है, जो तुम्हारी भाषा भलीभांति समझता है। जो तुम्हारे बीच से ही आया है। जिसका अतीत तुम्हारे जैसा ही था। लेकिन जिसका वर्तमान भिन्न हो गया है। जिसके जीवन में परमात्मा की थोड़ी किरण उतर गई है। वह परमात्मा की भाषा को भी थोड़ा समझा है। वह अनुवाद का काम करता है।
गुरु एक अनुवादक है, एक ट्रांसलेटर। वह परमात्मा को समझता है, उसकी भाषा को समझता है।
वह तुम्हें समझता है, तुम्हारी भाषा को समझता है। वह परमात्मा को तुम्हारी भाषा में लाता है। वह छानता है तुम्हारे लिए।
*नारायण एस्ट्रोलॉजी नाम से फेसबुक पेज को लाइक करें क्योंकि *ज्योतिषीय और धार्मिक जानकारी पेज पर ही पोस्ट की जाती है* इसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।
https://www.facebook.com/Astrogurudrshashinarayan/
*हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए, शेयर करने के लिए और कमेंट करने के लिए बहुत-बहुत प्रेम और शुक्रिया।*
प्रेम और शुभकामनाओं के साथ:
*डाॅ नारायण*
*एस्ट्रो गुरु एवं धर्मगुरु*
☎️ *+91 94163 05316*
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं