कोरोना योद्धा के रूप में संक्रमण फैलने से रोकने के लिए प्रयासरत एसपी राहुल कुमार कोरोना से संक्रमित हो गए
बुरहानपुर (राजूसिंह राठौड 9424525101)कोरोना योद्धा के रूप में संक्रमण फैलने से रोकने के लिए प्रयासरत एसपी राहुल कुमार कोरोना से संक्रमित हो गए हैं उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है एसपी के पॉजिटिव होने के बाद पुलिस महा का में में हड़कंप मच गया है उल्लेखनीय है की ऐसी ने बीते सोमवार को ही थाना प्रभारियों की बैठक ली थी साथ ही कलेक्टर प्रवीण सिंह से भी मुलाकात होती रही है एसपी के पॉजिटिव आने के बाद उनकी संपर्क हिस्ट्री जुटाई जा रही है एसपी ने भी आग्रह किया है कि पिछले दिनों जिन से भी मेरी मुलाकात हुई है वे लोग सतर्कता बरतें जांच करवाएं
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं