rashtriya news मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आज से पूरे प्रदेश में "किल कोरोना" अभियान प्रारंभ किया गया. यह अभियान - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आज से पूरे प्रदेश में "किल कोरोना" अभियान प्रारंभ किया गया. यह अभियान

बुरहानपुर (राजूसिंह राठौड 9424525101)मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आज से पूरे प्रदेश में "किल कोरोना" अभियान प्रारंभ किया गया. यह अभियान प्रदेश में 1 से 15 जुलाई तक चलेगा.बुरहानपुर में कमल टॉकीज तिराहे पर अभियान का शुभारंभ 

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री मनोज लधवे ने किया. इस अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य कर्मी, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा घर घर जा कर प्रत्येक परिवार का स्वास्थ्य सर्वे किया जाएगा तथा कोरोना, डेंगू, मलेरिया आदि के मरीजो की पहचान की जाएगी. प्रत्येक सर्वे टीम को नॉन कॉन्टेक्ट थर्मामीटर, ऑक्सी पल्स मीटर जांच हेतु दिया जाएगा. 



इस अभियान से पूरे प्रदेश को कोरोना मुक्त करने की शासन की योजना है. सागर टॉवर लालबाग पर अभियान का शुभारंभ पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस जी ने किया साथ ही पूर्व महापौर श्री अतुल पटेल जी ने जय स्तंभ, श्री ज्ञानेश्वर पाटिल जी ने गांधी चौक, श्री अनिल भोसले जी ने सिंधी बस्ती, श्री मनोज तारवाला जी ने सुभाष चौक पर अभियान का शुभारंभ किया. इस अवसर पर आम जन को कोरोना से लड़ने की शपथ भी दिलाई गई...!

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.