A description of my image rashtriya news कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण में कोरोना वारियर्स की भूमिका को पूरा देश सलाम कर रहा है, जिला चिकित्सालय में भी नर्सिंग स्टाफ द्वारा 1 जुलाई डॉक्टर्ड डे के रूप में मनाया गया। - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण में कोरोना वारियर्स की भूमिका को पूरा देश सलाम कर रहा है, जिला चिकित्सालय में भी नर्सिंग स्टाफ द्वारा 1 जुलाई डॉक्टर्ड डे के रूप में मनाया गया।

बुरहानपुर - कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण में  कोरोना वारियर्स की भूमिका को पूरा देश सलाम कर रहा है, जिला चिकित्सालय में भी नर्सिंग स्टाफ द्वारा 1 जुलाई डॉक्टर्ड डे के रूप में मनाया गया। 
सर्व प्रथम मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ एम पी गर्ग, सिविल सर्जन , डॉ शकील एहमद खान, ,एवँ डॉ अशोक पगारे, द्वारा डॉ बिधान चंद्र रॉय के छायाचित्र पर पुष्प माला एवँ दिप प्रज्वलन कर मनाया ।
उक्त कार्यक्रम में डॉक्टर्स एवँ जिला चिकित्सालय का स्टाफ उपस्थित रहा।   

नर्सिंग स्टाफ द्वारा समस्त चिकित्सा अधिकारीयो का स्वागत पुष्प एवँ मिठाई खिलाकर किया गया। संचालन सीमा डेविड सिस्टर ने किया।
इस अवसर पर CMHO डॉ गर्ग द्वारा एक सन्देश दिया गया कि जीवन से प्रेम करना यदि कोई सीखता है तो वह है डॉक्टर।
हमारी सेवाओ के प्रतिफल में मिलने वाला सम्मान ही डॉक्टर का सच्चा सम्मान होता है।
ज्ञात हो कि प्रति वर्ष एक जुलाई को भारत में नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। दरअसल इस दिन महान फिजिशियन और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधान चंद्र राय की पुण्यतिथि है। उनका जन्म 1 जुलाई 1882 में बिहार के पटना जिले में हुआ था। डॉ. राय को भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था। उन्हीं के सम्मान में नेशनल डॉक्टर्स दिवस मनाया जाता है। 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.