जिला लोक अभियोजन कार्यालय में पदस्थ पीसीडी श्री सुरेश जोशी का विदाई समारोह सम्पन्न
बुरहानपुर (राजूसिंह राठौड 9424525101) जिला अभियोजन अधिकारी श्री कैलाशनाथ गौतम ने बताया कि दिनांक 30/06/2020 को कार्यालय में पदस्थ पीसीडी श्री सुरेश जोशी का विदाई समारोह मनाया गया।
अति. जिला अभियोजन अधिकारी श्री रामलाल रन्धावे ने बताया कि श्री जोशी पुलिस विभाग में हेडकान्सटेबल होकर जिला अभियोजन कार्यालय मे विगत लगभग 14 वर्षो से पीसीडी के रूप में अपनी सेवायें दे रहे है। कार्यक्रम में डीपीओ महोदय द्वारा श्री जोशी को शॉल एवं श्रीफल भेंट कर उनके आने वाले भविष्य की शुभकामना दी गई ।
इस अवसर पर जिला अभियोजन अधिकारी श्री कैलाशनाथ गौतम, अति. जिला अभियोजन अधिकारी श्री रामलाल रन्धावे, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री अनिलसिंह बघेल एवं कर्मचारी श्री कपिल कोचले, श्री जितेन्द्र जायसवाल,श्री अंकित चौहान, श्री सीताराम रावत, श्रीमति शेनु मोरे एवं श्री हिमांशु जैन सम्मिलित थे ।
मिडिया सेल प्रभारी
जिला अभियोजन कार्यालय
जिला बुरहानपुर
कोई टिप्पणी नहीं