rashtriya news मदिरा दुकानों का संचालन अधिकारीयो ने विभागीय रूप से किया - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

मदिरा दुकानों का संचालन अधिकारीयो ने विभागीय रूप से किया

बुरहानपुर 【राजुसिह राठौड 924525101】-कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया है कि संपूर्ण बुरहानपुर जिले में देशी/विदेशी मदिरा दुकानों का एकल समूह .1 विदेशी मदिरा दुकान शनवारा समूह (समूह सम्मिलित 28 देशी मदिरा दुकानंे एवं 16 विदेशी मदिरा दुकाने 

इस प्रकार कुल 44 मदिरा दुकानें) का अधिग्रहण कर पुर्ननिष्पादन होने तक, उक्त मदिरा दुकानों का संचालन विभागीय रूप से किया जाना सुनिश्चित करें।  

 जिला आबकारी अधिकारी श्री एम.के.शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2020-21 के लिए बुरहानपुर जिले की 44 मदिरा दुकानों (28 देशी मदिरा दुकानंे एवं 16 विदेशी मदिरा दुकानंो) के लिए श्री राजेश सिंह पिता महावीर सिंह ठाकुर निवासी एच.बी.10 न्यू इंदिरा कॉलोनी बुरहानपुर को प्रदत्त लायसेंस जारी आदेश द्वारा दिनांक 09/06/2020 को निरस्त कर दिये गये है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.