rashtriya news आम जनों की लगातार मदद कर क्षेत्र वासियों का जीता दिल,कहलाने लगे मसीह - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

आम जनों की लगातार मदद कर क्षेत्र वासियों का जीता दिल,कहलाने लगे मसीह


दीपक मेटकर 9826538351
दिल मे गरीबो निराश्रित निःसहाय निःशक्त जनों कि मदद का जज्बा व जुनून रखने वाला शख्स खुद आम होते हुए भी सभी के लिए खास बन गया हैं।जी हाँ हम बात कर रहे है पटवारी श्री गणेश उइके की,नेपानगर तहसील के छोटे से गांव बदनापुर के गरीब आदिवासी परिवार में जन्मे श्री उइके ने अपनी मेहनत और लगन से पटवारी की सरकारी नौकरी हासिल की,सुरुवात से ही अभवो में जीवन व्यतीत कर चुके श्री उइके ने गरीबी को बहुत करीब से जाना ,बस तभी से उन्होंने प्रण किया कि अपना जीवन का उद्देश्य केवल गरीबो की मदद करना ही रहे।पटवारी के रूप में लग भग 10 वर्षो से क्षेत्र के अगल अलग गांवो में अपनी सेवा दे रहे है।अपने काम के दौरान भी किसी की मदद करने से कभी नहीं चुकते,कोरोना वाइरस जैसी खतरनाक महामारी की वजह से लगे लॉक डाउन में भी क्षेत्र के प्रत्येक गांवो में इनके द्वारा मास्क सेनिटाइजर, तथा गरीब,नराश्रित,निशक्तजनो को कच्चा अनाज और भी जरूरत का सामान वितरित किया गया।ताकि कोई भूखा न रह सके।लेकिन आज इनके द्वारा किया गया कार्य एक मिसाल बनकर रह गया।इन्होंने ग्राम शेखपुरा एवम दाहिंदा के 5 नराश्रित व्रद्ध जनों कच्चा अनाज एवम कपड़े देकर इनकी आजीवन भरण पोषण करने की जिम्मेदारी भी ली ।
उनके इस कार्य की पुरे क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही है,कम उम्र होते हुए भी लोगों की मदद करने के इस जज्बे को आम जनता द्वारा काफी हद तक सराहा जा रहा है।श्री उइके अपनी नौकरी से प्राप्त तनख्वाह का 70 प्रतिशत हिस्सा गरीबो की मदद करने में ही व्यय करते है,बचे पैसे से अपना एवं अपने परिवार का भरण पोषण करते है।अपने सेवा भाव व्यवहार के कारण ही पुरे क्षेत्र में आम जनता के चहेते है,युवा उन्हें अपना आदर्श मानते है,तथा बुजुर्ग उन्हें इज्जत की नजर से देखते है।इस दौर में सभी अपने लिए जी रहे है,परन्तु जो दूसरों के लिए जिये वही जीवन है,इस बात का ताजा उदाहरण है श्री गणेश उइके।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.