नगर साईं खेड़ा का बीआरसी कार्यालय बना,,,गौशाला भवन मनमर्जी के कार्य जारी
नरसिंहपुर 【रंजीत कौरव】महत्वपूर्ण नंबरों में 2 साल के गए अधिकारियों के नंबर,,
हमेशा बाहर से संचालित होता है बीआरसी भवन,,,
शिक्षा क्षेत्र में जहां केंद्र सरकार प्रदेश सरकार द्वारा जी तोड़ मेहनत कर योजनाओं के तहत फायदा पहुंचाया जाता है दूसरी ओर शिक्षा क्षेत्र के बने भवन मैं मनमर्जी के कार्य जारी है आप सोच सकते हैं जिस बीआरसी भवन में 2 साल पुराने नंबर दीवाल पर देखे गए हैं जो अधिकारी नगर में नहीं 2 साल पहले ट्रांसफर हो गए उनका नंबर बीआरसी भवन में मैन बोर्ड पर लिखा है यह इनकी कार्यशैली कार्यशैली को दिखलाता है,
की बीआरसी कार्यालय कितना अपने कार्यों के प्रति जवाबदार है बीआरसी भवन में देखा गया कि भवन के अंदर गाय चारा खा रही है इन व्यवस्थाओं पर प्रश्नचिन्ह खड़े हो रहे हैं बीआरसी कार्यालय में कुछ सवाल पूछने पर जवाब नहीं दिया गया कर्मचारियों द्वारा कहा गया कि हमारे साहब ही जवाब देंगे बीआरसी की व्यवस्थाओं को देखते हुए जिला अधिकारी हठीले कर्मचारी अधिकारियों पर कार्रवाई करें जो बीआरसी कार्यालय की व्यवस्थाओं में प्रश्नचिन्ह ला रहे हैं हम आप समझ सकते हैं जब कार्यालय में यह स्थिति है तो इनके कार्य करने की विकासखंड साईं खेड़ा में अनेकों शिक्षा विभाग शालाओं में निर्माण कार्यों में प्रदेश की जन कल्याण योजना पहुंचाने में पहुंचाने में इनकी क्या कार्यशैली होगी जिला अधिकारी बीआरसी कार्यालय साईं खेड़ा की जांच कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करें समाजसेवियों की मांग,,,
कोई टिप्पणी नहीं