A description of my image rashtriya news कृषि मंत्री कमल पटेल के आश्वासन पर 12 जून 2020 को होने वाली मध्यप्रदेश में होने वाली हड़ताल स्थगित कर दी गई है - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

कृषि मंत्री कमल पटेल के आश्वासन पर 12 जून 2020 को होने वाली मध्यप्रदेश में होने वाली हड़ताल स्थगित कर दी गई है

बुरहानपुर 【राजुसिह राठौड 9424525101】मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री जी श्री कमल पटेल जी से भोपाल में मॉडल एक्ट 2017 के संबंध में मंत्री द्वारा बुलाया गया था मॉडल एक्ट के संबंध में संयुक्त संघर्ष मोर्चा द्वारा मध्य प्रदेश के 10000 कर्मचारियों के भविष्य की चिंता की बात कही और कहा कि इसके लागू होने से 


कर्मचारियों का अंत होगा जिस पर संयुक्त संघर्ष मोर्चा द्वारा सौपे गए ज्ञापन में निवेदन किया गया कि हमें सभी कर्मचारियों को मंडी संचनालय बनाकर शामिल किया जावे एवं हमें राज्य शासन में कर्मचारी घोषित किया जाए मंडी बोर्ड में कार्यरत चपरासी चौकीदार से लेकर बड़े अधिकारी तक को सभी को एक ही संवर्ग में रखा जाए माननीय मंत्री जी ने विश्वास दिलाया 


आपके द्वारा के सपेरे ज्ञापन में जो भी मेरे अधिकार क्षेत्र का है वह मैं तुरंत कर दूंगा जो मुख्यमंत्री जी के अधिकार क्षेत्र का है उस पर कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर आपके पक्ष में कार्रवाई करने का आश्वासन दिलाया है विश्वास दिलाया है जिसके कारण 12 जून 2020 को होने वाली मध्यप्रदेश में होने वाली हड़ताल स्थगित कर दी गई है 


जिस पर संघ के प्रांत अध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित बीके फौजदार अंधेरा प्रसाद पांडे जसवंत सिंह ठाकुर वीरेंद्र नरवरिया नैन सिंह सोलंकी सदानंद कापसे निवृत्ति जीके जैन साहब कॉल साहब विनय सकवार निवृत्ति आठवां डे एवं महासंघ के अन्य पदाधिकारी आदि ने संतोष व्यक्त किया

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.