अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसकर पर वर्तमान कोविड-19 संक्रमण और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घर पर ही रहकर पूरे प्रदेश में एक ही
बुरहानपुर (राजुसिह राठौड 9424525101)अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसकर पर वर्तमान कोविड-19 संक्रमण और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घर पर ही रहकर
पूरे प्रदेश में एक ही समय पर स्वैच्छित रूप से आयोजित किया गया,
योग दिवस पर योग एवं प्राणायाम करने के मुख्य उद्देश्य-रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना और तनाव से मुक्ति है।
आयुष विभाग भारत सरकार द्वारा योग कार्यक्रम के दौरान किये जाने वाले योगासनों के बारे में एक कॉमन 9प्रोटोकाल निर्धारित करते हुए एक ई-बुक एवं वीडियों
तैयार किया गया है। जिसकी मद्दत से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता वानखेड़े न्यामतपुरा ने घर पर ही योग और प्राणायाम किया।
एडिटर इन चीफ
राजुसिह राठौड
9424525101,6260601991
खबरो एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे
कोई टिप्पणी नहीं