लॉकडाउन उल्लंघन का उलंघन करना शिक्षक को पड़ा भारी ,निलंबित
राजूसिंह राठौड बुरहानपुर9424525101 16 मई, 2020 - कोविड -19 (कोरोना वायरस) कें अंतर्गत घोषित लॉकडाउन होने की स्थिति में श्री सैयद अहफाज मीर, सहायक अध्यापक शासकीय उर्दू प्राथमिक शाला बिरोदा, निवासी बहादरपुर बिना किसी शासकीय कार्य के बुरहानपुर शहर में अनावश्यक घूमते हुये पाये गये इनके द्वारा शासन के नियमों का उल्लंघन किया गया।
जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष आपदा प्रबंधन प्राधिकरण श्री प्रवीण सिंह ने श्री सैयद अहफाज मीर, सहायक अध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया हैं निलम्बन अवधि मे इनका मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बुरहानपुर रहेगा नियमानुसार निलम्बन अवधि में इन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं