ग्राम डालमहु में 8 वर्षीय बालक मोहन ने गरीब असाय बच्चो के साथ मास्क बाटकर मनाया जन्मदिन।
नेपानगर (राजुसिह राठौड 9424525101)ग्राम डालमहु में 8 वर्षीय बालक मोहन ने गरीब असाय बच्चो के साथ मास्क बाटकर मनाया जन्मदिन।
इस कोरोना महामारी के चलते बालक ने सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए गरीब बच्चों को मास्क वितरण किये।
नेपानगर विधायक सुमित्रा कास्डेकर ने बालक मोहन को जन्मदिन की बधाई दी।
साथ लॉक डाउन का पालन एवं घरों में रहने की बात भी कही।
नेपानगर तहसील के ग्राम डालमहु के मोहन पिता रायसिह चोहान द्वारा लॉक डाउन के चलते सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए मोहन सिंह का जन्म उत्सव गरीब लोगों को मास्क बाटकर मनाया।
कोई टिप्पणी नहीं