rashtriya news अवैध रेत से भरी 2 ट्रैक्टर ट्राली जप्त, रेत माफिया फिर सक्रीय - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

अवैध रेत से भरी 2 ट्रैक्टर ट्राली जप्त, रेत माफिया फिर सक्रीय

दीपक कुमार मेटकर बुरहानपुर 9826538351 जिले में सरे आम लॉक डाउन का उलंघन देखने मे आया है।कल रात  2 बजे रेत माफियाओ द्वारा 2 ट्रेक्टर ट्राली में रेत भर कर बुरहानपुर जिले के रामखेड़ा  घाट से खण्डवा जिले के बोरगांव में अवैध रूप से ले जाया जा रहा था।ज्ञात हो की ये वही बोरगांव है जहाँ कुछ दिन पूर्व  ही कोरोना पॉजिटिव पेसेंट पाया गया था।रामखेड़ा ताप्ती घाट  में अवैध खनन की भनक लगते ही  ग्रामीणों ने  इसकी सूचना  पटवारी को दी,पटवारी भी देड़तलाई चौकी प्रभारी श्री हंस कुमार जिंझोरे के साथ मौके पर पहुंचे पूछ ताछ कर  अवैध रेत से भरी ट्रेक्टर ट्राली का पंचनामा बनाकर  चौकी लेजाया गया।अब सवाल ये उठता है कि खण्डवा बुरहानपुर दोनों जिले की सीमाएं सील होने के बावजूद  पुलिस की आंखों में धूल झोंककर रेत माफियाओं ने मजदूरों सहित ट्रेक्टर ट्राली यहाँ लाई कैसे ,जबकि   ड्रायवर ,मजदूर ,और वाहन मालिक सभी खण्डवा जिले के बोरगांव निवासी है।स्थानीय रेत माफियाओं से मिलकर ही इनका धंदा फल फूल रहा है।आखिर किन नेताओ का संरक्षण प्राप्त है इन  रेत माफियाओ को।आखिर क्यों वैश्विक महामारी होने के बावजूद भी ये लोग मौत बाटने का काम कर रहे है।चंद रुपयों की खातिर मासूमो की जिंदगी से खिलवाड़ क्यों ।कब देगा इस ओर कोई ध्यान।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.