कलेक्टर के आदेश की उड़ी धज्जियाँ, जिम्मेदार बने मुकदर्शक,,
बुरहानपुर दिपक मेटकर( 9826538351)जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम साजनी एवं परेठा के बीच बने तालाब में तकरीबन 500सौ से 600सौ ग्रामीणों द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन कर मछली पकड़ने का कार्य विगत 3 दिनों से लगातार किया जा रहा है।मजेदार बात तो ये थी कि मौके पर साजनी के पटवारी ललित निम्भोरकर मौजुद थे ।जिन्होंने सिर्फ मुक दर्शक की भूमिका निभाई,रास्ट्रीय न्यूज़ के संवाद दाता ने फोन कर इसकी सूचना देढ़तलाई चौकी प्रभारी हंस कुमार झीनज़ोरे को दी ,परन्तु उन्होंने इस्टाप की कमी का हवाला देते हुए आने में असमर्थता जताई।हालाँकि कुछ समय पस्चात प्रधान आरक्षक अशोक चौहान एवं आरक्षक शिवकरण जमरे ने मौके पर पहुंच कर भीड़ को वहां से खदेड़ा।श्री चौहान ने साजनी एवं परेठा के सरपंच तथा सचिवों को तालाब की निगरानी रखने का निवेदन कर लॉकडाउन का पुर्ण रूप से पालन करने की अपील की।विदित हो कि लगातार शिकायत मिलने पर कल तहसीलदार श्री सुखराम गोलकर ने भी मौके पर पहुंच कर लोगो को समझाईस दी ।अब देखना ये है कि भीड़ एकत्रित होने के मामले में किसकी लापरवाही सामने आती है।
बाइट01 सचिव ग्राम पंचायत परेठा
कोई टिप्पणी नहीं