बुरहानपुर) कोरोना वायरस की इस विपदा की घडी मैं पुलिस व सवास्थ्य विभाग के साथ साथ बिजली विभाग के कर्मचारी भी दिन रात दे रहे अपनी सेवा
(बुरहानपुर दीपक मेटकर( 9826538351)कोरोना वायरस कि इस विपदा कि घडी मैं स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग के साथ साथ बिजली विभाग के कर्मचारी भी अहम भुमिका निभा रहे है लाँकडाउन के चलते समस्त देश की जनता अपने घरों मैं कैद हैं एसे मे बिजली कि उपयोगिता काफी अहम हो जाती साथ हि हाँस्पिटलो को भी बिजली कि जरूरत सबसे ज्यादा है जिसका बिजली के कर्मचारी विशेष ध्यान रखते हुए दिन रात मेहनत करते दिखाई दे रही है बिजली कर्मी इस बात का ध्यान रख रहे है कि किसी भी सुरत मे मैं बिजली गुल ना हो भिषण गर्मी के चलते बिजली कि मांग बढ़ रही हैं घरों मे कूलर एवं ऐसी चलना प्रारम्भ हो गया हैं लोड बढने से निरंतर बिजली ग्रिडो मैं फाल्ट जैसी समस्या उत्पन्न हो रही हैं जिसे बिजली कर्मचारीयो द्वारा तत्काल दुरुस्त कर सप्लाई को बाधित होने से रोका जा सकता है
बाइट - अजित सिंह परीक्षण सहायक एमपीईबी
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं