A description of my image rashtriya news सांसद श्री चौहान जी ने की अपील - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

सांसद श्री चौहान जी ने की अपील


बुरहानपुर (राजुसिह राठौड 9424525101)   
सांसद श्री चौहान जी ने की अपील :::-- खंडवा संसदीय क्षेत्रके-सांसद माननीय श्री नंदकुमारसिंहजी चौहान ने 5 अप्रेल 2020 को देश को बचाने के लिए देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्रजी मोदी द्वारा की गई अपील की 5 अप्रेल को सभी अपने अपने घरों की लाइट 9 बजे से केवल 9 मिनिट तक बंद रखते हुये अपने अपने हाथों मे मोमबती, दिया ,टॉर्च अथवा मोबाइल की पलेश लाइट जलाकर अंधकार पर प्रकाश की जीत होगी।  उसका समर्थन करते हुए सांसद श्री चौहान जी ने कहा कि इसके बहुत बड़ा विज्ञान हैं, सामुदायिक चेतना का विज्ञान जब सबमिल कर कोई प्रार्थना करते हैं, तो उसका प्रभाव सम्पूर्ण  ब्रम्हाण्ड एवम वायुमण्डल होता हैं। ऐसी पुरानी मान्यता हैं।।   तो आइये हम सबमिल कर 5 अप्रेल को रात्रि 9 बजे अपने घरों की बत्तियों को बुझाकर सामूहिक प्रकाश करे । जयहिंद     नंदकुमारसिंह चौहान सांसद खंडवा संसदीय क्षेत्र

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.