तारीख 5 और 6 April को घर घर सब्जी आपूर्ति सेवा बंद रहेगी, वही किराना सामग्री घर पहुँच आपूर्ति भी तारीख
बुरहानपुर (राजुसिह राठौड 9424525101) कोरोना वायरस महामारी के नियंत्रण हेतु संपूर्ण जिले में इलाज डाउन किया गया है। इस दौरान अत्यावश्यक वस्तु एवं दैनिक उपयोग की वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु किराना व्यवसाई एवं सब्जी व्यवसायों को पास जारी किया है। उन व्यवसायों के द्वारा उपभोक्ताओं की मांग के आधार पर घर पहुंच सेवा निर्वाचित रूप से उपलब्ध की जा रही है। लाक डाउन के दौरान अत्यधिक भीड़ की संभावना को देखते हुए भीड़ को नियंत्रण करने हेतु सब्जी कि घर-घर आपूर्ति दिनांक 5,04 ,2020 एवं 6, 04, 2020 को बंद रहेगी। इसी प्रकार किराना सामग्री की घर पहुंची दिनांक 7,8,9,2020 तारीख को बंद रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं