नावरा में संजीवनी क्लिनिक में डॉ किरण कोल्हे द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन किया जा रहा है,
बुरहानपुर (राजुसिह राठौड 9424525101)जिले के नेपनगर तहसील के नावरा में संजीवनी क्लिनिक में डॉ किरण कोल्हे द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन किया जा रहा है, तो वही सोशल डिस्टेंसिनग का भी पालन नही किया जा रहा है,
इसकी सूचना फोन नेपानगर SDM विशा वाधवानी को दी गई। नेपानगर SDM द्वारा कार्यवाही की बात कही गई।
यह उल्लंघन किसी ग्रामीण द्वारा नही बल्कि एक डॉक्टर द्वारा किया जा रहा है, नावरा में संचालित एक क्लीनिक डॉक्टर द्वारा खुला रखा गया है, जबकि शासन के निर्देश है, कि यदि कोई भी बीमार होता है,
तो वह किसी निजी क्लीनिक या वेद हाकिम के पास न जाये सीधे जिला अस्पताल या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर ही अपना इलाज करे, वही इस प्रकार के क्लीनिक, वेद खाने, हकीमो की दुकानो पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है, किंतु नावरा में डॉक्टर द्वारा इसका उल्लंघन किया जा रहा हैं।
कोई टिप्पणी नहीं