संकट प्रबंधन समिति की बैठक संपन्नजिले में 3 मई तक होम डिलेवरी के माध्यम से ही प्रदाय होगी सामग्री
बुरहानपुर (राजुसिह राठौड 9424525101) कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए आज कलेक्टेªट सभाकक्ष में भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों जहां आवश्यक सेवाएं के लिए छूट प्रदान करने तथा जिले के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने के संबंध में आज संकट प्रबंधन समिति की बैठक कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल द्वारा बुलाई गई।
बैठक में सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान, विधायक श्री ठा.सुरेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री बी.एस.बिरदे, अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्रीमती अर्चना चिटनीस, श्री अजय रघुवंशी, श्री विजय गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा संबंधित विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में जिला कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल द्वारा बताया गया कि, भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार दुकान खोलने के संबंध में आज की बैठक में आप सभी महानुभवों को आगे की स्थिति के संबंध में चर्चा हेतु आमंत्रित किया गया है। बैठक में अभी तक चल रहे लॉकडाउन को सफल बनाने में सभी के द्वारा दिये गये सहयोग को सराहा गया। बैठक में पूर्व केबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने सुझाव दिये कि हमें आगे जो भी निर्णय लेना है उसे वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखना होगा। समाज के प्रत्येक नागरिक के साथ न्याय संगत कार्य करते हुए व्यवस्थाएं बनाई जानी चाहिए। वहीं अन्य महानुभवों से आये सुझाव में यह कि यदि कोई भी ट्रक जो अन्य जिले या प्रांत से बाहरी सामान ला रहा है, तो संबंधित व्यापारी की जिम्मेदारी होगी कि सामान अनलोड करने से पूर्व ट्रक सेनेटाईज्ड अवश्य करें उसके बाद ही सामान को डिलेवर करें तथा जिले में इंदौर सहित अन्य जिलों से आने वाली मेडिकल सामग्री को भी सेनेटाईज्ड किया जाना अतिआवश्यक है।
जिले में अन्य दुकाने खोलने पर बैठक में उपस्थित समस्त सदस्यों द्वारा सर्वसहमति से वर्तमान में जो व्यवस्थाएं चल रही है वहीं व्यवस्थाएं 3 मई तक बनाये रखने पर सहमति व्यक्त की गई, परन्तु नगरवासी/ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो को ध्यान में रखते हुए होम डिलेवरी के लिए अधिक से अधिक व्यक्तियों को अनुमति जारी किये जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सदस्यों की सर्वसहमति से यह मान्य किया गया कि प्रत्येक व्यापारी जो होम डिलेवरी के लिए अपनी सेवाएं देना चाहता है उसे अनुमति दे दी जाये, दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि संबंधी सामग्री तथा ऐसे क्षेत्र जहां दुकानें दूर-दूर है उन्हें अनुमति लेने के बाद खोलने के निर्देश रहेंगे।
बैठक में लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने, प्रेरित करने तथा घर में सुरक्षित रहने के लिए जागरूक करें तथा अपने ही मोहल्ले में सोशल डिस्टेंस बनाये रखने का अनुरोध किया गया। जिले में रेण्डम सेंपलिंग लेने पर भी चर्चा की गई तथा शहर में दवाईयांे का छिड़काव करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया।
बैठक के अंत में उपस्थितिजनों द्वारा बुरहानपुर जिले के खकनार निवासी श्री यशवंत पाल द्वारा उज्जैन में अपने कर्तव्यों के प्रति डटे रहते हुए इस कोरोना महामारी की लड़ाई में अपने प्राणो को न्यौछावर कर दिये, के सम्मान में 2 मिनट का मौन धारण किया
कोई टिप्पणी नहीं