A description of my image rashtriya news दैय्यत में 8 माह की मासूम पुत्री सहित महिला ने लगाई फांसी दोनों की मौत* - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

दैय्यत में 8 माह की मासूम पुत्री सहित महिला ने लगाई फांसी दोनों की मौत*

दीपक मेटकर बुरहानपुर( 9826538351)जिला मुख्यालय से 85 किलोमीटर की दूरी पर देड़तलाई चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम दैय्यत में शांति बाई पति अनिल जाती कीर 25 वर्ष ने अपनी 8 माह की दूध मुहि पुत्री को पहले फांसी पर लटकाया फिर खुद ने भी फांसी लगा कर अपनी व पुत्री की जीवन लीला को समाप्त कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक महिला अपनी 8 माह की छोटी बेटी को साथ ले कर अपने कमरे में सोई हुई थी ।जबकि गर्मी के चलते पति अनिल आंगन में ही सोया करता था।वही बड़ी बेटी दादी के साथ सोया करती थी।सुबह जब पति सहित परिजनों  ने देखा तो सबके होश उड़ गए ,आस पड़ोस के लोगो व गांव वालों की मदद से दोनों ही शवो को नीचे उतारा गया ,तथा पुलिस को सूचना दी गई।जानकारी मिलते ही खकनार थाना प्रभारी के पी धुर्वे तथा तहसीलदार सुखराम गोलकर मौके पर पहुंचे ,फिलहाल मौत के कारणों का पता नही चल पाया है।पुलिस जांच में जुट गई है

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.