बुरहानपुर(किशोर चौहान) । वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते बंजारा समाज का 26अप्रैल अक्षय तृतीया को होने वाला सामूहिक विवाह सम्मेलन निरस्त किया गया है।
समिति के पदाधिकारियों ने शनिवार को दूरभाष पर आपसी चर्चा की, जिसमें निर्णय लिया गया कि 26 अप्रैल को ग्राम बोदरली स्थित महाराजा पैलेस प्रांगण में होने वाले समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन को आगामी तिथि तक निरस्त किया गया है। सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति अध्यक्ष अरुण पवार ने बताया कि समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 9वर्षों से निरंतर आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य बेटी पढ़ाओ,बेटी बचाओ,नशामुक्ति,एकता भाईचारा,सामाजिक समरसता,खर्चीली शादी बंद करना एवं समाज का करोड़ो रूपये बचाना है।किंतु इस वर्ष कोरोना वायरस के कारण उक्त सम्मेलन निर्धारित तिथि पर नहीं करते हुए आने वाली 2021 की अक्षय तृतीया पर किया जाएंगा।
सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन
समाज के पदाधिकारियों ने समाजजनों व जिलेवासियों से अपील की है कि वे शासन के निर्देशों का पालन करें। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर पर ही रहें।
कोई टिप्पणी नहीं