rashtriya news जय श्री बालाजी भंडारा संघ ने घर-घर जाकर बांटा सिरसा में राशन। - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

जय श्री बालाजी भंडारा संघ ने घर-घर जाकर बांटा सिरसा में राशन।


 हरियाणा सिरसा     कोरोना वायरस महामारी फैलने के कारण लोक डाउन होने से गरीब परिवारों को भोजन और राशन की बहुत बड़ी समस्या दिखाई दे रही थी। और पूरे भारत में ही अनेक सामाजिक संस्थाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बहुत ही लगन से इस परेशानी को दूर करने का प्रयास किया। भारत , धार्मिक देश है और और किसी भी प्रकार की विपदा के लिए भारत में बहुत सी समाज सेवी संस्थाएं तन मन धन लगाकर सहायता करती है। 

रविवार के दिन सिरसा में भी जय श्री बालाजी भंडारा संघ ट्रस्ट की तरफ से लगभग सवा सौ गरीब परिवारों को भोजन और राशन घर घर जाकर वितरित किया गया। यह राशन का सामान मास्क और दस्ताने पहने व्यक्तियों ने ही पैक किया था और बांटते समय भी संस्था के सभी सदस्यों ने दस्ताने और मास्क लगाए हुए थे। जय श्री बालाजी भंडारा संघ ट्रस्ट के प्रधान श्री गुरमीत सिंह मान, सचिव श्री कमल नेहरा, कोषाध्यक्ष श्री बाबूलाल शर्मा व पूर्व प्रधान श्री राम कुमार जी और महावीर सिंह बेनीवाल जी और सभी सदस्यों ने मिलकर बहुत सहयोग किया । प्रशासन का भी इस मौके पर  संस्था को बहुत सहयोग रहा। इस मौके पर प्रसिद्ध ध्यान गुरु डॉ नारायण आचार्य सिरसा ने संस्था के सभी सदस्यों का और प्रशाशन का धन्यवाद किया। और कहा कि और भी समाजसेवियों को जय श्री बालाजी भंडारा संघ या फिर किसी अन्य संस्था के साथ जुड़कर इसी प्रकार के धार्मिक व राष्ट्रीय कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.