rashtriya news कड़ी मेहनत और नैतिक ज्ञान से विद्यार्थियो मिलेगा सम्मान : - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

कड़ी मेहनत और नैतिक ज्ञान से विद्यार्थियो मिलेगा सम्मान :


 *खकनार {umesh mavsakr}मेे ब्लॉक  में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा परिणाम घोषित** अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा मध्य प्रदेश के संपूर्ण जिले में आयोजित हुई थी ।बुरहानपुर जिले के इस वर्ष 5000 हजार विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे,75 स्कूलों में परीक्षा ली गई।तहशील संयोजक संजय राठौड़ ने बताया भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का 


उद्देश्य देश,धर्म,संस्कृति से परिचित कराकर नैतिक ज्ञान को विद्यार्थी अपने जीवन में आत्मसात करे ताकि  कड़ी मेहनत और नैतिक ज्ञान से विद्यार्थियो को सम्मान मिले।जिला संयोजक श्री मेघराज महाजन बताया इस वर्ष परीक्षा में सम्मिलित हुए कक्षा पांचवी से बारहवीं तक में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को आज मेडल,प्रमाण पत्र आदि देकर जिन स्कूलों के विद्यार्थी परीक्षा सम्मिलित हुए थे उन स्कूल के प्राचार्य,प्रभारी द्वारा कक्षा में प्रथम आने वाले विद्यार्थियो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।


प्रशांत त्रिवेदी जी ने बताया आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फोपनार ओर सरदार वल्लभभाई पटेल स्कूल फोपनार 12 वी की छात्रा काजल संजय चौधरी जिले में प्रथम ,ओर 9वी का छात्र रिजवान फारूक को जिले तृतीय स्थान पाया इस अवसर पर संकुल प्राचार्य श्री प्रकाश प्रजापति ,श्रीमती रंजना कुलकर्णी ,जगन्नाथ जयकर, प्रह्लाद काकडे, जीवन चौधरी नीलिमा इंगले ,जगदीश जूनागडे,सुनील राउत सर इन शिक्षको द्वारा जिले में स्थान पाने वाले विद्यार्थियो को ओर कक्षा प्रथम आने वाले विद्यार्थियो को विद्यार्थियों को  मेडल ,प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।तहशील संयोजक श्री संजय राठौड़ ने बताया कक्षा 5 वी से 12 वी तक जिले में  प्रथम,द्वितीय,तृतीय आने वाले विद्यार्थियो को मार्च माह में गौलोक धाम स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि द्वारा शील्ड,नगद राशि और पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.