rashtriya news लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी जिला बुरहानपुर द्वारा जल जीवन मिशन के अंर्तगत विकास खंड स्तरीय कार्यशाला - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी जिला बुरहानपुर द्वारा जल जीवन मिशन के अंर्तगत विकास खंड स्तरीय कार्यशाला

 

खकनार {Umesh Mavsakar} लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी जिला बुरहानपुर द्वारा जल जीवन मिशन के अंर्तगत विकास खंड स्तरीय कार्यशाला एस.सी. टेमने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खकनार के आतिथ्य में  आयोजित की गई। विभाग के राजेश ठाकुर जिला समन्वयक  ने कार्यशाला में बताया की जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र की  बसाहटों में नल जल योजनाओं के माध्यम से 100 प्रतिशत क्रियाशील घरेलू 



नलक्नेशन से  प्रत्येक परिवारों को जोड़ने का लक्ष्य है। यह कार्य  दो चरणों में प्रारंभ किया जाना है। प्रथम चरण में प्रगतिरत नलजल योजनाओं व स्थापित नलजल योजन वाले ग्रामों /बसाहटों में नलक्नेशन विहीबन परिवारों को सर्वेक्षण कराकर चिन्हित किया जाकर उन्हें क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन से जोड़ने हेतु उस ग्राम 



की कार्य योजना तैयार की जावेगी इसके पश्चात जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के अंतर्गत गठित जिला समिति के द्वारा कार्य योजना का अवलोकन कर  जिला कार्य योजना में शामिल किया जावेगा इसके पश्चात कार्य योजना को आगे की कार्यवाही हेतु  राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन को भेजी जायेगी। दूसरे चरण में नलजल योजना विहीन बसाहटों/ग्रामों पर कार्य किया जाना प्रस्तावित  है  इसके अंतर्गत जनभागीदारी के द्वारा नलजल योजना को तैयार की जावेगी।   




इसमें योजना लागत का अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति बाहुल्य ग्राम के लिए 5 प्रतिशत व सामान्य तथा पिछड़ावर्ग जाति के बाहुल्य ग्रामों  से 10 प्रतिशत राशि लेना प्रस्तावित है । पेयजल गुणवत्ता , पेयजल उपसमितियों व जल संवर्धन विषय भी उनके द्वारा  आवश्यक समझाईश दी गई । मुख्य कार्यपालन अधिकारी टेमने द्वारा कार्यशाला में उपस्थित पंचायत  सरपंच ,सचिव व रोजगार सहायक को  कि  जल जीवन मिशन को सफल बनाने में एकजुट होकर और ईमानदारी से कार्य करने हेतु मार्गदर्शित किया तथा पेयजल का जीवन में महत्व को भी बताया । विभाग के भू- जलविद  सलाहकार मिलिंद घरडे ने भी जल के महत्व और उसकी उपलब्धता विषय पर प्रकाश डाला । मिशन को सफल बनाने में सभी विभागों के आपसी समन्वय से साथ कार्य करना होगा तभी लक्ष्य की प्राप्ति व मिशन को सफल बना पायेंगे अंत में ""जल जीवन मिशन सफल बनाएंगे ,घर घर नल लगवाएंगे "" की संकल्प लेकर कार्यशाला का समापन। विभाग के विकासखंड समन्वयक नीलेश बोर्डे ,जितेंद्र ठाकरे ,जनपद पंचायत के विकास खंड समन्वयक दीपक खेड़े, पीसीओ , उपयंत्री ,सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक, उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.