खकनार तहसील में प्रतीक्षालय नहीं, हाईवे पर खड़े होकर वाहन का इंतजार करते हैं यात्री
खकनार {umesh मावस्कर} तहसील में प्रतीक्षालय नहीं, हाईवे पर खड़े होकर वाहन का इंतजार करते हैं यात्री जहा /ग्रामीण के कैलाश महाजन पवन वाकड़े का कहना ही तहसील होने पर भी बस स्टैंड पर अभी तक प्रतीक्षालय की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में यहां से डेडतालाई से अमवर्ती आिद स्थानों के लिए सफर करने वाले यात्रियों को हाईवे किनारे खड़े होकर यात्री वाहनों का इंतजार करना पड़ता है।
इससे सड़क दुर्घटनाओं भी हो सकता है लेकिन खास बात यह है कि इस संबंध में शासन और प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। वहीं कुछ ही महीनों में ग्रीष्म ऋतु आने वाले जिसमे करीबन 11 से 13 गाँव के लोग तहसील बस स्टैंड से अपना सफर के लिए घंटो धूप में खड़े रहना पड़ता है लेकिन अभी तक यह के सरपँच से लेकर कोइ आलाधिकारियों ने प्रतीक्षालय
व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोई कार्ययोजना तैयार नहीं की गई है। इसके साथ ही बाजार में खरीददारी करने आने वाले लोग दुकानों के सामने वाहन खड़े कर देते हैं। जिसकी वजह से आवागमन में काफी परेशानी होती है। जहाँ स्थायी बस स्टैंड पर बसें न रुकने के कारण पिपलपनी व बोरखेड़ा फाटे में दो जगहों पर स्थाई बस स्टैंड बने हुए हैं। लेकिन तहसील होने पर भी यह अभी तक यात्री प्रतीक्षालय बने न होने के कारण लोगों को खुले आसमान के नीचे बसों का इंतजार करना पड़ता है। व प्रतीक्षालय न होने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को होती है। कई बार तो यात्री थककर बैठ जाते हैं। जिसके कारण एक तरफ जहां आवागमन प्रभावित होता है। वहीं दूसरी तरफ एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है, लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैँ।
कोई टिप्पणी नहीं