ओपन जिम के निरीक्षण के लिए पहुंचे कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय रघुवंशी.....
बुरहानपुर {राजुसिह राठौड 9424525101} लोगों को अच्छा स्वास्थ्य मिले इसके लिए नगर निगम के द्वारा नगर की सीमा में विभिन्न स्थानों पर ओपन जिम का निर्माण किया जा रहा है इसके चलते रविवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय रघुवंशी शौकत गार्डन में निर्माणाधीन ओपन जिम के निरीक्षण के लिए पहुंचे जिस स्थान पर निगम के द्वारा जिम का निर्माण किया जा रहा है उक्त स्थान पर 5 मशीने लगी मिली परन्तु सभी मशीने गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग कर निर्मित मिली ,जिस पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी के द्वारा
तत्काल निगम आयुक्त बी. डी. भूमरकर से बात कर ठेकेदार के द्वारा किये जा रहे गलत निर्माण को रोकने के साथ ही ठेकेदार की राशि रोकने और निर्माणाधीन अन्य पांच स्थानों की जांच करने को कहा साथी उन्होंने उक्त ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने की भी बात कही। निरीक्षण के दौरान ग्रामीण जिला अध्यक्ष किशोर महाजन ,प्रतिपक्ष नेता अकील औलिया,पूर्व नेता प्रतिपक्ष गब्बू सेठ, इस्माइल अंसारी, उबेद शेख, प्रमोद आमोदे,शेख हनीफ(अधि.)आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं