A description of my image rashtriya news श्री मनोज बालगोहर सर्वसम्मति से बने वाल्मीकि समाज के सरपंच - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

श्री मनोज बालगोहर सर्वसम्मति से बने वाल्मीकि समाज के सरपंच


बुरहानपुर {राजुसिह राठौड }शनवारा स्थित लायंस डेन धर्मशाला में वाल्मीकि समाज सकलपंच जिला बुरहानपुर के सरपंच पद की पगड़ी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत समाजजनों द्वारा महर्षि वाल्मीकि, डॉ बी आर अम्बेडकर, स्व. पन्नालालजी
 बालगोहर (सरपंच) के तैल्य चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया।
बुरहानपुर वाल्मीकि समाज सकलपंचों की सर्वसम्मति से श्री मनोज बालगोहर को इनके पिताश्री स्व. पन्नालालजी


बालगोहर सरपंच के पद पर सामाजिक रीति रिवाज अनुसार सरपंच पद  की पगड़ी बांधी गई।
तत्पश्चात समाज के गणमान्य, अन्य जिलों एवं राज्यों से आए समाजजनों ने श्री मनोज बालगोहर का स्वागत कर शुभकामनाएं दी।



इसके बाद सरपंच श्री मनोज बालगोहर की ओर से बाहर गांव से आए मेहमानों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन दिपक भगत राजपुत ने किया एवं आभार लखन बालगोहर ने माना। कार्यक्रम पश्चात सहभोज का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह, पूर्व महापौर अनिल भोंसले, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय रघुवंशी, पूर्व निगमाध्यक्ष ग़ौरी शर्मा, हर्षित ठाकुर, ब्रि. जमदार राजेश उज्जैनवाल, ब्रि.जमदार राजा जंगाले, चौधरी सुमेरसिंह मेहरोलिया, चौधरी श्यामलाल घेंघट, चौधरी प्रेम करोसिया, जमदार प्रकाश सिंगोतिया, संग्राम बालगोहर, सतीश उस्ताद बालगोहर, किशोर संगेले, सुखलाल उस्ताद कछवाये, किशोर भगत कछवाये, ताराचंद पारोचे, प्रेमदास सिंगोतिया, सुरेश उस्ताद मेलुंदे, अनिल सारवान सहित समाजजन उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.