A description of my image rashtriya news मुखबीर की सूचना पर गोंद तस्करी पकड़ा,गया - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

मुखबीर की सूचना पर गोंद तस्करी पकड़ा,गया


खकनार {उमेश मावस्कर } ब्लॉक के अंतगर्त  ग्राम रायतलाई से कुछ ही दूरी पर  वन अधिकारी को  मुख़बिर द्वारा सूचना मिलने पर नाका बंदी की गई जिसके चलते करीब 10,30 एक मोटरसाइकिल पर सवार युवक सलाई का  गोंद लादकर लेते हुये  धराया   जहाँ बाज़ार में इसकी कीमत 16 हजार आंकी जा रही है वन अधिकारी  अभय सिंह तोमर ने बताया कि आरोपी युवक छगन पिता नत्थु उम्र 32 निवाशी 


मोहनगढ़ को पकड़ाया जिसका गाड़ी नंबर mp 08 mb 8921 काली कलर की हौंडा डीलक्स है की पीछे दो बोरी में गोंद रखकर जाते हुए   गिरफ्तार किया।  जिसके बाद कितने दिनों से गोंद की तस्करी के बारे में पूछताछ की जा रही है गोंद तस्करी करने वाले आरोपी को पकड़ने में बच्च्न गौर वनपाल रमेश अग्निहोत्री की अहम भूमिका रही

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.