rashtriya news नगर पालिका परिषद चित्रकूट नयागांव सपना के खिलाफ गुलाबी गैंग राष्ट्रीय कमांडर संपत पाल ने खोला मोर्चा - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

नगर पालिका परिषद चित्रकूट नयागांव सपना के खिलाफ गुलाबी गैंग राष्ट्रीय कमांडर संपत पाल ने खोला मोर्चा


नगर पालिका परिषद चित्रकूट नयागांव सपना के खिलाफ गुलाबी गैंग राष्ट्रीय कमांडर संपत पाल ने खोला मोर्चा आदिवासियों के हितों के लिए गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय कमांडर संपत पाल ने खोला मोर्चा नगर पालिका अध्यक्ष व मुख्य नगरपालिका अधिकारी चित्रकूट के खिलाफ जन समस्याओं को लेकर उतरी गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय कमांडर संपत पाल ने आज सैकड़ों आदिवासी गरीब असहाय निर्धन महिलाओं को साथ लेकर नगर पंचायत परिषद नयागांव चित्रकूट का घेराव करते हुए जन समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग की गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय कमांडर संपत पाल ने मोकम गढ़, बिरहा शीत पुरवा थर पहाड़ व पढ़ा आदि दर्जनों गांव में जा जा कर जन समस्याएं सुनी थी,


 आज जनहित के हितों के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी रमाकांत शुक्ला को एक ज्ञापन सौंपा साथ ही समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की चेतावनी भी दी नगर पालिका अध्यक्ष के गायब रहने पर भी तरह-तरह की चर्चाएं समाज में फैल रही थी मुख्य नगरपालिका अधिकारी चित्रकूट रमाकांत शुक्ल ने मांगों को उचित ठहराया साथ ही नगर पंचायत की कमियों को स्वीकार किया एवं अति शीघ्र सर्वे कराकर निष्पक्ष रूप से पात्र लाभार्थियों को सरकारी सुविधाओं का लाभ दिए जाने का आश्वासन दिलाया तभी सैकड़ों आदिवासी महिलाएं बच्चे बुजुर्ग का क्रोध व गुस्सा शांत हुआ नगर पालिका परिषद चित्रकूट में विभिन्न प्रकार के पानी, शौचालय, गरीबों असहाय ओं प्राप्त होने वाली प्रधानमंत्री आवास योजना राशन कार्ड आदि की विभिन्न प्रकार की विभिन्न समस्याओं को लेकर गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय कमांडर संपत पाल ने घेराव किया तथा जब तक इन गरीबों को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं प्राप्त होता तब तक इससे भी भयंकर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी


 / स्थानीय विधायक पर की गई टिप्पणी के संदर्भ में गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय कमांडर संपत पाल ने कहां कि जो गलत करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा वह कोई भी हो , नगर पंचायत चित्रकूट को गुप्त गोदावरी  से प्राप्त धन वार्षिक आय का मात्र 30 से 40 तक ही शासन को भेजा जाता है शेष धनराशि अधिकारियों के मिलीभगत करके बंदरबांट धड़ल्ले से किया जा रहा है / रिपोर्ट ग्राउंड जीरो-- से प्रदीप कुमार तिवारी ब्यूरो चित्रकूट पुलिसवाला न्यूज़ पोर्टल व सिटी रिपोर्टर - डॉ नवल किशोर त्रिपाठी न्यूज़ पोर्टल- पुलिसवाला एवं उदय विभोर न्यूज़ सह मंडल ब्यूरो चित्रकूट

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.