rashtriya news 15 साल की नोटंकी के बाद अब याद आई विकास की.....रघुवंशी - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

15 साल की नोटंकी के बाद अब याद आई विकास की.....रघुवंशी



बुरहानपुर {राजुसिह राठौड 9424525101} जब मौका था कि आप की सरकार थी,आप विकास कर सकती थी,तब तो आप नाटक,नोटंकी कराने में व्यस्त रही,ओर अब जबकि जनता ने आपको सबक सिखा कर घर भेज दिया तब जिले के विकास की याद आ रही है,ओर जो कार्य खुद नही करा पाई,उन्हें भी अपना बता कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास पूर्व मंन्त्री कर रही है।उक्त आरोप लगाते हुये जिला कांग्रेस कमेटी ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर पूर्व कैबिनेट मंत्री अर्चना चिटनिस पर कई आरोप लगाए हैं।


 ज्ञात हो कि बीते दिनों 6 फरवरी को स्थानीय नेहरू स्टेडियम में कृषि मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण शिलान्यास और भूमि पूजन किया था इसी बीच अचानक पूर्व मंत्री कार्यक्रम में पहुंची ।कांग्रेस नेताओं ने नेताओं ने बार-बार मंत्री को मंच पर बुलाया लेकिन वह मंच नहीं पहुंची शनिवार को पत्रकार वार्ता लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय  सिंह रघुवंशी ने जिले  में करोड़ों के काम किए जिसको लेकर मंत्री बौखला गई है।



रघुवंशी ने पूर्व मंत्री को हिदायत देते हुए कहा कि वे इस सच्चाई को स्वीकार करे कि उन्हें जनता ने ठुकरा दिया है,ओर लंबी छुट्टी पर भेज दिया है,अतः हार को पचाये,ना कि बोखला कर खम्बा नोचे। इस अवसर पर  ग्रामीण अध्यक्ष किशोर महाजन, प्रवक्ता अजय उदासीन, उबेद शेख एडवोकेट,अमर यादव,ईस्माइल अंसारी,अकील ओलिया,सरिता भगत,राजेश कोरावाला,आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.