rashtriya news बापू की पुण्यतिथि पर कुष्ठ उन्मूलन दिवस मनाया गया, जनजाग्रति संस्था एवं जायंट्स ग्रुप ऑफ़ बुरहानपुर ने सहभागिता की l - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

बापू की पुण्यतिथि पर कुष्ठ उन्मूलन दिवस मनाया गया, जनजाग्रति संस्था एवं जायंट्स ग्रुप ऑफ़ बुरहानपुर ने सहभागिता की l


बुरहानपुर –(राजुसिह राठौड 9424525101)
 राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि के अवसर पर राष्ट्रिय सेवा योजना इकाई सैफी गोल्डन जुबिली कादरिया कोलेज बुरहानपुर एवं राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम जिला स्वास्थ्य समिति (कुष्ठ) के संयुक्त तत्वाधान एवं जनजाग्रति संस्था व् जायंट्स ग्रुप ऑफ़ बुरहानपुर की सहभागिता में कुष्ठ उन्मूलन दिवस कार्यक्रम सैफी गोल्डन कादरिया कोलेज में सम्पन्न हुआ l 

                  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनजाग्रति संस्था के अध्यक्ष महेश खंडेलवाल ,सैफी गोल्डन जुबिली कोलेज की डिप्टी डायरेक्टर श्रीमती डॉ. राजकुमारी जोर्ज ,महाराष्ट्र बैंक के प्रबंधक देवेन्द्र सिंह गौर थे एवं विशिष्ठ अतिथि कोलेज के प्राचार्य इफ्तेखार अहमद सिद्दीकी , जनजाग्रति के सचिव अताउल्ला खान , महावीर प्रसाद बांदिल , जायंट्स ग्रुप ऑफ़ बुरहानपुर के डॉ. अशोक गुप्ता ,प्रो. इस्माइल साहब ,प्रो. डॉ. मो. उस्मान ,श्रीमती सरिता लावनेकर , रितु मालवीय आदि के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ l 
           

   कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य समिति (कुष्ठ) के जिला सुपरवाईजर गुलाब सिंह चौहान ने कुष्ठ रोग समबन्धि जानकारी एवं चिकित्सा के सम्बन्ध में जानकार्री प्रदान की l जनजाग्रति संस्था के सदस्य महावीर प्रसाद बांदिल ने जिला कलेक्टर महोदय की अपील का वाचन किया तथा संस्था के सचिव अताउल्ला खान ने उपस्थित जनों को कुष्ठ रोग से बचाव एवं चिकित्सा हेतु संकल्प दिलाया l 


               कार्यक्रम की सहभागिता कर रही जनजाग्रति संस्था एव् जायंट्स ग्रुप ऑफ़ बुरहानपुर द्वारा कुष्ठ रोग से निजात पा चुके मरीजो को  शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया l 



          कार्यक्रम का संचालन प्रो. इस्माइल साहब ने किया l एवं कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन कुष्ठ रोग के जिला कार्यकर्ता अनवर खान द्वारा किया गया l इस अवसर पर कुष्ठ रोगियों एवं नागरिको के साथ कुष्ठ विभाग के जयकिशन पिन्जनिया , कैलाश पटेल ,जमनालाल सेन , श्रीमती कुसुम पाठक , रजेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे l

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.