धूलकोट क्षेत्र के ग्राम पंचायत बोरी में कृषि विभाग द्वारा किसानों के हित में कार्यक्रम रखा गया !
खुद किसान बीज कैसा पैदा करें पेड़ पौधे पर्यावरण के बारे में भी बताया गया ! मुर्गी पालन पशु पालन बकरी पालन यह सब किसानों को बताया गया ! कलेक्टर राजेश कोल ने किसानों को खेती के साथ अपनी आय बढ़ाने का तरीका भी बताया आप मछली पालन मुर्गी पालन पशु पालन खेत में फलदार पेड़ भी लगा सकते हैं ! कृषि के साथ-साथ यह सब किया जा सकता है,
व्यवसाय के लिए आपकी आय बढ़ेगी और किसान की खेती 10 एकड़ है तो वह 1 एकड़ में तालाब भी बनाए जिस से मछली पालन भी कर सकते हैं और खेती के पानी की व्यवस्था भी हो जाएगी ! साथ ही जल स्तर भी बढ़ेगा किसान खेती को हर दिन फसल को पानी पहुंचा सकता है !
कोई टिप्पणी नहीं