अवैध शराब जप्ती कर लाया थाने
खकनार (उमेश मावस्कर)अवैध शराब जप्ती कर लाया थाने
थाना खकनार पुलिस द्वारा अवैध रूप से 60 लीटर कच्ची शराब जप्त कर आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि पंकज पिता प्रकाश उम्र 29 वर्ष
निवासी निमंदड का रोड किनारे अवैध रूप से केनो मैं शराब किसी को देने की फिराक में है सूचना पर थाना प्रभारी केपी धुर्वे के निर्देशन में एएसआई सखाराम पगारे, शंकर लोने ,आरक्षक सुकलाल डावर आरक्षक गजेंद्र रावत द्वारा दबिश दी गई आरोपी के कब्जे से दो केनो कुल 60 लीटर महुआ शराब जिसकी कीमत करीबन नो हजार रूपये है जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं 34(2) आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई
कोई टिप्पणी नहीं