A description of my image rashtriya news आधार कार्ड अपडेट कार्यालय नही खुलने से ग्रामीण परेशान - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

आधार कार्ड अपडेट कार्यालय नही खुलने से ग्रामीण परेशान




 

 खकनार (उमेश मावस्कर-)-खकनार आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के खकनार तहसील में इन दिनों गरीब जनता को आधार कार्ड अपडेट करने के लिए  अपना काम धंदा छोड़ घंटों लाइन में लगना पड़ता है तब कहीं जाकर कुछ लोगों का आधार अपडेट किया जाता बाकी कुछ लोग तो लाइन  मैं लगे लगे ही अपने घर वापस चले जाते  है आधार कार्ड अपडेट करने के नाम पर एक प्राइवेट एजेंट द्वारा अपने मनमर्जी मैं आए तब  कार्यालय बंद कर  चले जाते ना किसी  को बताते नाही  सूचना बोर्ड लगाते हैं  यहां पर आधार अपडेट करने के लिए जनपद पंचायत खकनार के कई ग्राम खकनार कला खकनार खुर्द जामुनिया निमदंड सावली शेखापुर मांजरोद बिजोरी जैसे कई ग्रामों से लोग यहां पर अपना काम धंधा छोड़ आधार अपडेट करने के लिए आते हैं किंत यहां पर लगी लंबी कतार देखकर कुछ तो वापस चले जाते हैं और कुछ लाइन में लग जाते हैं जानकारी देते हुए नाथू पिता मान्या कन्हैया शिकारी केवल राम पाटिल ने बताया कि आधार कार्ड अपडेट करने में हमें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हम आज आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आए तो हमें बिना सूचना दिए ही ऑफिस बंद कर दिया गया हमने इसके  बारे में लोगों से पूछा तो लोग कहने लगे ऑपरेटर मीटिंग में गए हैं शासन की ओर से जनपद पंचायत खकनार में दो आधार कार्ड बनाने की मशीन दी गई है जिस का संचालन प्राइवेट एजेंट के द्वारा किया जा रहा है

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.