सांसद श्री चौहान जी ने नेपा मिल का निरीक्षण कर हो रहे कार्यो का किया अवलोकन ::::--
इसको बचाने मे लिए मुझे आपका साथ चाहिए , सांसद श्री चौहान जी की जनता एवम मजदूरों के जीवन को बचाने की गईं विनम्र अपील को स्वीकार करते हुए देश के प्रधानमंत्री जी माननीय श्री मोदीजी ने ऑक्टोम्बर 2018 मे नेपा मिल को 469 करोड़ रुपये की राशि जारी करते हुए नेपा मिल एवम नेपानगर वासियों को एक नया जीवनदान प्रदान किया। विभिन्न मदों के लिए जारी बड़ी राशि मे सेे निर्माण कार्यों के लिए बडी दी गई थी। उसी राशि से चल रहे निर्माण कार्यो का अवलोकन करने क्षेत्रीय सांसद श्री चौहान जी अपने एक दिवसीय प्रवास पर रहते हुए मिल यूनियन के पदाधिकारियों एवम भाजपा के नेताओं के साथ मिल का अवलोकन कर सूक्ष्म रूप से जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर सांसद जी ने पेपर मशीन, डी आय पी एवम पावर हाउस का निर्माणाधीन कार्य देखा । इस अवसर पर पूर्व विधायक सुश्री मंजू जी दादू,जिला अध्यक्ष विजय गुप्ता, नेपा परिषद के अध्यक्ष राजेश चौहान, मण्डल अध्यक्ष विक्रम चौहान, पूर्व परिषद अध्यक्ष मधु जी भाभी, शिखा विजयवर्गीय, मनोज माहेश्वरी,रवी मालानी,यूनियन नेताओं की ओर से मिलिंदजी किरंगे प्रधान सचिव,यूनियन अध्यक्ष कुलदीप श्रीवास्तव, कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश महाजन,वसन्त पवार, दिलीपसिंह ठाकुर एवम लतीफ खान के साथ मिल अधिकारी सहायक मैनेजर रवींद्र शिवहरे, कार्यकारी कारखाना प्रबंधक सुरेंद्र कुमार मेहता आदि के साथ कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं