A description of my image rashtriya news वार्ड पार्षद ने कामो को दी गति,रहवासियों ने दिया सम्मान,,, - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

वार्ड पार्षद ने कामो को दी गति,रहवासियों ने दिया सम्मान,,,









  बुरहानपुर निप्र (राकेश चौकसे)    :-बुरहानपुर नगर  निगम के एमआईसी चेयरमैन एवं वार्ड क्रमांक43 की पार्षद श्रीमती लता रुद्रेश्वर एंडोले ने अपने पति रुद्रेश्वर एंडोले के अनुभव को आधार बना नारायण नगर के सड़क, नाली, जल एवं स्वास्थ्य,सौंदर्यीकरण को लेकर गंभीरता दिखा कार्य को गति दिलवायी तारीफे काबिल है, रहवासियों ने जागरूक जनप्रतिनिधि भाई रुद्रेश्वर ऐंडोले ,वार्ड पार्षद लता रुद्रेश्वर एंडोले जी का आभार व्यक्त किया,,,नारायण नगर परिवार की  ओर से कोटि-कोटि साधुवाद धन्यवाद आभार आपके कहे अनुसार आपने नारायण नगर को अपना परिवार समझकर नारायण नगर के विकास में जो योगदान दिया है ।





वह वास्तव में बहुत तारीफे काबिल है आपने नारायण नगर के सारे रोड नाली लखन वाटिका का सौंदर्यीकरण लखन वाटिका में समय-समय पर साफ-सफाई बच्चों के लिए जिम पानी की समस्या सारी समस्याओं का आपने बहुत ही अच्छी तरह से निदान किया है आपके द्वारा करवाये गए कार्यो पर  रुदेश्वर एंडोले  ने चर्चा कर बताया कि  नाली का कार्य बाकी है प्रगति पर है और कुछ ही समय में नाली का सारा कार्य कंप्लीट हो जाएगा भाई रुद्रेश्वर जी के अनुसार कोई भी काम 15 दिन के अंदर सब कंप्लीट हो जाएंगे,,के आश्वासन के बाद लोगो ने आभार व्यक्त किया,,

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.